Showing posts with label हिंदी साहित्य एवं व्याकरण. Show all posts
Showing posts with label हिंदी साहित्य एवं व्याकरण. Show all posts

Monday, January 11, 2021

रामचन्द्र शुक्लजी का परिचय

 


आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (४ अक्टूबर१८८४- २ फरवरी१९४१हिन्दी आलोचक, निबन्धकार, साहित्येतिहासकार, कोशकार, अनुवादक, कथाकार और कवि थे। उनके द्वारा लिखी गई सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण पुस्तक है हिन्दी साहित्य का इतिहास, जिसके द्वारा आज भी काल निर्धारण एवं पाठ्यक्रम निर्माण में सहायता ली जाती है। हिन्दी में पाठ आधारित वैज्ञानिक आलोचना का सूत्रपात उन्हीं के द्वारा हुआ। हिन्दी निबन्ध के क्षेत्र में भी शुक्ल जी का महत्त्वपूर्ण योगदान है। भाव, मनोविकार सम्बंधित मनोविश्लेषणात्मक निबन्ध उनके प्रमुख हस्ताक्षर हैं। शुक्ल जी ने इतिहास लेखन में रचनाकार के जीवन और पाठ को समान महत्त्व दिया। उन्होंने प्रासंगिकता के दृष्टिकोण से साहित्यिक प्रत्ययों एवं रस आदि की पुनर्व्याख्या की।

डॉ रामचन्द्र शुक्ल
रामचन्द्र शुक्ल

Featured post

  MARKS SHEET USING HTML TABLES HTML TABLE ...